चंदौली, मई 12 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले में रविवार की दिन काफी परेशान करने वाला था, कारण तीखी धूप और उमस के कारण लोग बेहाल दिखे। धूप के कारण दोपहर में वही लोग दिख रहे है, जिनकों काफी जरूरी था नहीं तो आवागमन काफी कम दिखा। वही भीषण गर्मी से बेहाल लोग पेय पदार्थ सेवन कर अपनी प्यास बुझा रहे थे। मौसम के अचानक तल्ख होने से रविवार को लोग परेशान दिखे। सुबह आठ बजे से भगवान भाष्कर के गर्म मिजाज के कारण लोगों को घर से निकलना मुश्किल दिखा। हालांकि नौकरी पेशा और रोजमर्रा वाले मजबूरी में घर से निकले। वही दोपहर होते होते अधिकांश सड़कों पर लोग नहीं दिख रहे थे। वही वाहन सवार गुजरते रहे। गर्मी का आलम यह रहा कि शाम पांच बजे लोगों को तीखे धूप का सामना करना पड़ा। मौसम विज्ञानी के अनुसार आज का तापमान लगभग 40 डिग्री के आसपास रहा। आने वाले दिनों में पारा चढ़...