बदायूं, अप्रैल 23 -- बदायूं,संवाददाता। भीषण गर्मी में स्टेशन पर यात्रियों के लिए पीने के पानी को परेशान होना पड़ रहा है।स्टेशन पर लगे वाटर कूलर व टंकियों में गर्म पानी निकल रहा है। ठंडे पानी के लिए यात्री दिन भर इधर-उधर भटकते रहते हैं। यात्री दुकानों से बोतल बंद पानी खरीदकर अपना हलक तर कर रहें हैं। पूरे स्टेशन पर दो वाटर कूलर हैं। उनमें भी गर्म पानी निकल रहा है। यात्री को पानी पीने के लिए स्टेशन पर लगाई गई पानी की टोटियां या तो खराब है या उनमें पानी नही आता है। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या एक व दो पर वाटर कूलर हैं। इसमें भी सादा पानी आ रहा है। जिससे यात्रियों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड रहा है। स्टेशन के बाहर लगा आरओ सिस्टम भी लंबे समय से खराब है। चोरों ने आरओ सिस्टम की टोटियां तक गायब कर दी है। वहीं, प्लेटफार्म एक पर लोक...