मैनपुरी, मई 29 -- वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी और लू से बचने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर लोग खुद को सुरक्षित और स्वस्थ रख सकते हैं। हिंदुस्तान ने विशेषज्ञों से जानकारी की तो उन्होंने प्राकृतिक उपायों के बारे में बताया जिन्हें अपनाकर लोग गर्मी की तपिश में भी ताजगी और स्फूर्ति महसूस करेंगे। गर्मियों के मौसम में लू का प्रकोप बढ़ जाता है। लू से बचने के लिए और अपने शरीर को ठंडा रखने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपनाए जा सकते है। तेज धूप और हाई टेंपरेचर से बचाव के लिए कुछ आसान और घर पर उपलब्ध उपाय बेहद फायदेमंद हो सकते हैं। यह उपाय न केवल ठंडक पहुंचाते हैं, बल्कि हेल्दी और ताजगी से भरा हुआ भी रखते हैं। वैद्य पंडित गजानन दत्त मिश्र ने लू से बचने और इस चिलचिलाती गर्मी में खुद को स्वस्थ रखने के लिए कुछ प्रभावी घरेलू उपाय बताए हैं, जिन्हें जरूर आ...