गाज़ियाबाद, मई 20 -- गाजियाबाद। चिलचिलाती गर्मी से लोगों की सेहत बिगड़ रही है। सरकारी अस्पतालों में आंखों और त्वचा से जुड़ी बीमारी मरीजों में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मरीजों को आंखों में लालीपन, खुजली और शरीर पर लाल रेशे देखे जा रहे हैं। तापमान बढ़ने से सूरज की अल्ट्रा वाइलेट किरणों का प्रभाव लोगों की सेहत पर दिखने लगा है। सरकारी अस्पतालों में आंखो और त्वचा संबंधी बीमारियों के मरीजों को बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। एमएमजी अस्पताल में मंगलवार को 1882 मरीजों ने पंजीकरण कराया। इनमें 963 महिला, 632 पुरुष और 387 बच्चे शामिल रहे। इसी तरह संयुक्त अस्पताल में 970 मरीजों ने पंजीकरण कराया। इन मरीजों में 429 महिला, 351 पुरुष और 104 बच्चे शामिल रहे। दोनों अस्पतालों के नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में 250 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इनमें से 60 मरीजों ने ज...