पाकुड़, दिसम्बर 20 -- चिलगो में ग्रामीण पर गोली चलाने का आरोपी धराया, रिवॉल्वर बरामद - पांच दिसंबर को चिलगो निवासी रमेश पर अपराधी सुनील ने किया था हमला... पाकुड़, प्रतिनिधि। अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के विस्थापित गांव चिलगो निवासी रमेश मुर्मू की हत्या करने की नियत से की गई फायरिंग के मामले में पुलिस ने अपराधी को धर दबोचा है। शुक्रवार को अमड़ापाड़ा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मामले में एसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी और और टेक्निकल सेल की मदद से अपराधी पकड़ा गया। गिरफ्तार अपराधी अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में जामकनाली भुइयाँ टोला निवासी सुनील मुर्मू है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। हालांकि सुनील ने रमेश पर गोली क्यों चलायी इस पर पुलिस अभी कुछ कहने से बच रही है। अपराधी की निशानदे...