हजारीबाग, सितम्बर 20 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। प्रखंड के बनासो पंचायत अंतर्गत नावाटांड फुटबॉल मैदान में सुदेश महतो फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मांडू विधायक निर्मल महतो शामिल हुए। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल में कीक लगाकर फाइनल मैच की शुरूआत की। फाइनल मुकाबला विष्णुगढ़ बनाम चिलगो की टीमों के बीच खेला गया। काफी संघर्षपूर्ण एवं रोमांचक मुकाबले में निर्धारित समय तक दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक भी गोल नहीं कर सकी। दोनों टीमों के बराबरी पर रहने के कारण पेनाल्टी शूटआउट से निर्णय करने पर सहमति बनी। पेनाल्टी शूटआउट में चिलगो की टीम 1 गोल अधिक दर्ज कर टूर्नामेंट का खिताब पर कब्जा जमा लिया। मुख्य अतिथि विधायक निर्मल महतो ने विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 21 हजार रूपये नकद, मेडल तथा उपविजेता टी...