आदित्यपुर, सितम्बर 9 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगू में 25 फीट गहरे बंद पत्थर खदान में 407 वैन के गिरने से युवक अकलू गोराई (35 वर्ष) की मौत हो गई। वह चिलगू का रहने वाला था। घटना सोमवार की सुबह की है। बताया जाता है कि खदान कई वर्षों से बंद थी तथा इसमें पानी भरा हुआ था। घटना के वक्त 407 वैन खदान के पास खड़ी थी। चालक वैन खड़ी कर कहीं चला गया था। इसी दौरान चिलगू का रहनेवाला अकलू गोराई अचानक उस वैन पर चढ़ गया और उसे चालू करने का प्रयास करने लगा। वैन पहले से गियर में थी। अकलू गोराई ने गाड़ी को न्यूट्रल किए बिना स्टार्ट कर दिया, जिससे वैन अनियंत्रित होकर सीधे 25 फीट गहरे खदान में जा गिरी और अकलू की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल ...