आदित्यपुर, मई 3 -- चांडिल। चांडिल थाना क्षेत्र के रांची-टाटा हाईवे स्थित शहरबेड़ा मोड़ के पास ट्रक के चपेट में आने से 24 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एम्बुलेंस की मदद से एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। मृतका गमहरिया के हथियाडीह की रहने वाली बताई जा रही है। एनएचएआई की लापरवाही के कारण चिलगू पुल के पास लगातार हो रही दुर्घटना से ग्रामीणों में एनएचएआई के प्रति आक्रोश है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद ट्रक भागने में सफल रहा। एक आंकड़े के मुताबिक चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के हुई विभिन्न सड़क दुर्घटना में 24 लोगों की मौत हो चुकी है।

हिंदी हिन्...