गिरडीह, अगस्त 7 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलगा जलापूर्ति प्लांट में हुई चोरी के मामले में पीरटांड़ पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने बोरा पहाड़ी के जंगल से चोरी की बाइक बरामद कर ली है। हालांकि पुलिस को अपराधियों का सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। बताया जाता है कि बीते सप्ताह पीरटांड़ थाना क्षेत्र के चिलगा जलापूर्ति प्लांट में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। अपराधी प्लांट में कार्यरत कर्मी के साथ मारपीट कर कर्मी की बाइक व कई सामान लेकर फरार हो गए थे। पीड़ित प्लांट के कर्मी अजय कुमार के आवेदन पर पीरटांड़ पुलिस मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी थी। इस दौरान बुधवार को ग्रामीणों ने बोरा पहाड़ी जंगल में लावारिस हालत में बाइक देखी। ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना सम्बन्धित पुलिस...