गिरडीह, मई 26 -- गिरिडीह। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलगा गांव निवासी दामोदर यादव हत्याकांड में पुलिस लगभग पांच माह बाद एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दामोदर यादव हत्याकांड में यह नौवीं गिरफ्तारी है। घटना के तत्काल बाद पुलिस ने इस मामले के सात नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं घटना के पांच दिन बाद 25 दिसंबर को पुलिस ने एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस बार पुलिस ने इस मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिमरियाधोड़ा निवासी राजा उर्फ चांद मियां को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद रविवार को पुलिस ने उसे न्यायिक अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया। इस मामले में पूर्व में पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परातडीह निवासी मो ताजउद्द...