बोकारो, अक्टूबर 21 -- जरीडीह थाना क्षेत्र के चिलगड्डा गांव के मंडल टोला स्थित काली मंदिर में रैयत ने संयोत के दिन रविवार की शाम ताला लगा दिया। जिससे चिलगड्डा के मंडल टोला में तनाव की स्थिति बन गया। जरीडीह पुलिस के हस्तक्षेप के बाद काली मंदिर के ताला को खोला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रॊहित लाल मल्लाह , प्रेमचंद केवट(वगैरह) पूर्वजो ने खतियानी जमीन है। कुल रकवा 42 डिसीमील में से दो डिसीमील जमीन मंदिर के नाम पर दान कर मंदिर स्थापित किया गया था। लेकिन बचे 40 डिसीमील जमीन में कब्जा को लेकर खतियानी रैयतों के रोहित लाल मल्लाह व प्रेमचंद केवट के बीच दो गुटो में बटवारा व दखल कब्जा को लेकर विवाद चल रहा था। जिस विवाद को लेकर एक गुट के लोगो ने काली पूजा के संयोत के शाम को मंदिर में ताला जड़ दिया। जिसके बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गयी। पुलिस के ...