गोड्डा, अगस्त 15 -- पथरगामा l थाना क्षेत्र के चिलकारा ग्राम में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विगत दो दिन पूर्व जमकर मारपीट हुई थी। मारपीट के दौरान एक पक्ष से चार लोग बुरी तरह से घायल हुए थे। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पथरगामा में चिकित्सा के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गोड्डा रेफर किया गया था। इसको लेकर चिलकारा ग्राम निवासी राधाकांत रवानी के द्वारा जमीनी विवाद को लेकर पहले ही थाना में आवेदन दी गई थी। दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने मारपीट के आरोपी विष्णु रमानी एवं मधु रमानी को पथरगामा पुलिस पड़कर न्यायिक हिरासत में गोड्डा जेल भेज दिया गया। मारपीट के मामले में पथरगामा थाना कांड संख्या 138/25 बी एन एस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है । दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मारपीट के आरोपी चिलकारा ग्राम निवासी विष्णु र...