सहारनपुर, अप्रैल 18 -- सुल्तानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक और स्टाफ पर ईलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को सुल्तानपुर के मोहल्ला कोठीवाला निवासी प्रवेज ने पत्नी शबनम को प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। भर्ती होने के करीब आधे घंटे बाद अस्पताल में मौजूद स्टाफ नर्स प्रसव कराने के लिए शबनम को लेबर रूम में ले गई। इसी दौरान नर्स और वहां मौजूद उसकी सहायिका ने ईलाज शुरू किया। विवाहिता ने बच्चे को जन्म दिया। इसके पश्चात नर्स ने परिजनों को बताया कि बच्चा मृत पैदा हुआ है। परिजनों ने आरोप लगाया कि नर्स की लापरवाही के कारण नवजात की मौत हुई है। उसके शरीर पर निशान बन...