सहारनपुर, जुलाई 26 -- सहारनपुर। पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल की एक समीक्षा बैठक रोहिला धर्मशाला चिलकाना में सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी बालकृष्ण शर्मा व सफल संचालन डॉ.विमल शर्मा ने किया। समीक्षा बैठक में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि हमारे लिए व्यापारी की सुरक्षा सबसे पहले है। व्यापारी सुरक्षित रहेगा तो उसको सम्मान मिलेगा और व्यापारी निडर होकर अपना कारोबार कर सकता ही। वहीं, जिला अध्यक्ष जयबीर राणा ने कहा कि अधिकारियों को भी व्यापारियों का सम्मान करना चाहिए। व्यापारियों से ही सभी कार्य चलते है लेकिन कुछ अधिकारी व्यापारियों का सम्मान नहीं करते हैं। उनके खिलाफ आवाज उठाने का कार्य हमारा व्यापार मंडल करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बालकृष्ण शर्मा ने सभी का धन्यवाद करते हुए बैठक का समापन क...