सहारनपुर, जून 18 -- सहारनपुर। थाना चिलकाना क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक का एक सप्ताह बाद भी सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। युवक की तलाश में पुलिस की टीम को लगाया गया है। थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव नयाबांस एकता कॉलोनी निवासी नफीस (27) पुत्र इदरीश एक सप्ताह पूर्व घर से खाना खाकर रात में टहलने निकला था, जो देर रात तक घर वापस नहीं आया तो परिजनों को नफीस की चिंता सताने लगी। परिजनों ने युवक की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया है। दिन निकलते ही परिजनों ने रिश्तेदारी में भी नफीस की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया है। परिजनों ने थाना चिलकाना में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...