सहारनपुर, जून 21 -- सहारनपुर। थाना चिलकाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेशकर जेल भेज दिया। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि किशोरी के पिता ने एक युवक पर बेटी को बहला फुसलाकर दुष्कर्म किए जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसे अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। वहीं, दहेज हत्या के मामले में चिलकाना पुलिस ने वांछित चल रहे विशाल पुत्र जगपाल निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के कोई बच्चा नहीं था, जिसकी वजह से परिजनों के साथ उसका झगड़ा रहता था। पत्नी ने फंदा लगाकर...