सहारनपुर, जनवरी 4 -- चिलकाना में श्री सिद्धिविनायक सेवा दल के नेतृत्व में मां शाकंभरी देवी की जयंती श्रद्धा और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना एवं हवन किया और माता को भोग अर्पित कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। माता की जयंती अवसर पर सुल्तानपुर नगर के प्राचीन ककरो वाले मंदिर, मोहल्ला काजीमल स्थित शाकंभरी देवी मंदिर एवं चिलकाना श्री काली मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर माता की आराधना की और प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान जयपाल सैनी, सीटू सैनी, राजीव सिंघल, गौरव गुप्ता, आदेश सैनी, मांगेराम सैनी, सीताराम सैनी, शिव कुमार, प्रकाश चंद सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...