सहारनपुर, मार्च 20 -- थाना चिलकाना पुलिस की गोकशों से मुठभेड़ हो गई। खुद को घिरा देखकर गोकशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जो एक गोकश के पैर में लगी। पुलिस ने मौके से दो गोकशी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घायल गोकश को उपचार दिलाया। आरोपियों के पास से एक तमंचा, तीन कारतूस, गौकशी के उपकरण, 60 किलो गोमांस और इलेक्ट्रोनिक तराजू बरामद हुआ है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि बृहस्पतिवार की तड़के थाना चिलकाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग करने के साथ ही गश्त कर रहे थे। पुलिस टीम को गांव दूमझेडा पुल के पास टार्च की रोशनी और कुछ लोगों द्वारा बातचीत करने की आवाज सुनाई दी। पुलिस टीम तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची, जहां देखा कि दो लोग गोकशी कर रहे हैं और प्लास्टिक कट्टे में गोमांस भरा हुआ है। ...