संतकबीरनगर, नवम्बर 9 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के गर्थवलिया ग्राम पंचायत के दूसरे पुरवे चिर्री पुरवा में सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। यहां लोगों को मिलने वाली हर जन सुविधा बदहाली का शिकार है। गर्थवलिया गांव का दूसरा पुरवा होने से यहां के विकास पर कम ध्यान दिया जाता है। इससे यहां के लोग काफी समस्या से घिरे हुए हैं। यहां सड़क से लेकर नालियों की बदहाली तक का दंश ग्रामीण व राहगीर भुगत रहे हैं। गांव की साफ सफाई बदहाल हो गई है। सफाई के अभाव में नालियां जाम पड़ी हैं। गांव में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है। चिर्री पुरवा गांव में पानी की निकासी के लिए कुछ क्षेत्रों में नालों का निर्माण हुआ है लेकिन यह भी सफाई के अभाव में जाम पड़े हैं। जो नालियां हैं वे गंदगी से जाम पड़ी हैं। नालियों की सफाई ...