रांची, दिसम्बर 15 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। मोरहाबादी के बोड़ेया रोड में चिरौंदी ब्रांबे आवास के निवासियों ने अपने जर्जर घरों को जीर्णोद्धार का काम पूरा कराकर जल्द देने की मांग को लेकर निगम प्रशासक के साथ सोमवार को बैठक की। वहां रहने वाले लोगों ने प्रशासक को जर्जर आवास के बारे में बताया। स्थानीय निवासी के प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार राम ने कहा कि रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने कहा कि इससे संबंधित फाइल नगर विकास विभाग के सचिव को भेजा गया है, जल्द ही इस पर पहल की जाएगी। बैठक में स्थानीय लोगों ने कहा कि जल्द से जल्द चिरौंदी ब्रांबे आवास को बनाकर दिया जाए। कहा गया कि इस मामले को लेकर नगर विकास विभाग के सचिव से मुलाकात कर वहां रहने वालों की नारकीय जिंदगी की जानकारी दी जाएगी। बैठक में सुरेंद्र कुमार राम, अमित राम, रंजित राम, मनोज राम, ...