पीलीभीत, नवम्बर 15 -- पीलीभीत। चिरौंजी लाल वीरेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बाल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ छात्रों और एनसीसी कैडेट्स ने माँ सरस्वती के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद शिक्षक कृष्ण कुमार शर्मा के निर्देशन में वन्दना हुई। प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाल प्रेम, उनके विचारों और बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कालेज के छात्रों को विभिन्न पारम्परिक खेल प्रतियोगिताएं धीमी साइकिल रेस, हैंडल छोड़ साइकिल रेस, मेढ़क रेस , नेता की खोज, खो-खो, कबड्डी आदि कराई गई, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। अंत में विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर विनोद श्रीवास्तव, मनुकृष्ण सक्सेन...