पीलीभीत, सितम्बर 27 -- पीलीभीत। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चिरौंजीलाल वीरेंद्रपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों ने विद्यालय परिसर के बाहर साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने स्वच्छता के विषय में बताया कि जीवन में स्वच्छता अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, जहां स्वच्छता नहीं होती है। वहां दरिद्रता निवास करती है। स्वच्छता से जीवन में हर्ष उल्लास आता है। मन प्रसन्न होता है। शरीर रोग से मुक्त होता है। कार्य करने की क्षमता का विकास होता है। हमें अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने की आवश्यकता है। अगर पर्यावरण प्रभावित होता है, तो हमारा जीवन भी प्रभावित होता है। स्वच्छता ही एक ऐसी देवी है जो हमारे जीवन में खुशहाली लाती है। इसलिए हम सब मिलकर अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं। जीवन को स्वस्थ बनाएं। अपने मन में पवित्रता लाएं, ज...