मोतिहारी, दिसम्बर 2 -- चिरैया, निज संवाददाता । चिरैया पुलिस ने लाखों रुपये मूल्य के चरस के साथ एक नेपाली महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसे आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पकड़ी गई महिला तस्कर चंद्रिका कुमारी सीमा पार नेपाल के सरलाही जिला अंतर्गत मालंबा थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी देवेन्द्र ठाकुर की पत्नी है। वह किसी पुरुष तस्कर के साथ झोला में 3 किलो 542 ग्राम चरस लेकर चिरैया में डिलीवरी देने आई थी। इसी क्रम में उसे चिरैया पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया है। जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा है। थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि महिला तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसके पूर्व भी अलग अलग जगहों से 5 तस्करों को लाखों रुपये के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जिसमें थाना क्षेत्र ...