मोतिहारी, अगस्त 3 -- चिरैया(पू.चं.), निज संवाददाता। चिरैया पुलिस ने पावर ग्रिड के समीप छापेमारी कर करीब एक करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों की पहचान रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चम्पापुर गांव निवासी पन्नालाल साह के पुत्र प्रकाश कुमार व वीर सिंह बैरिया गांव निवासी भनू ठाकुर के पुत्र शत्रुघ्न ठाकुर के रूप में हुई है। इन तस्करों के पास से एक बाइक भी बरामद की गई है। थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि दोनों तस्कर चिरैया में किसी को हेरोइन की डिलीवरी देने आये थे। इसी क्रम में उसे दबोच लिया गया है। तस्करों ने पुलिस को बताया है कि इस मामले में मणिपुर निवासी वैनिंग हैंगसिंग, उमेश महतो, हरिनाथ राय, रामप्रवेश राय उर्फ मनोज यादव, पलनवा थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव...