मोतिहारी, अक्टूबर 11 -- मोतिहारी, हिप्र.। उच्च विद्यालय ढाका के सभाकक्ष में 20-चिरैया व 21- ढाका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ डीएम व एसपी ने शुक्रवार को बैठक की। अभी तक चुनाव संबंधी किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई। डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारी से उनके दायित्व को लेकर कई बिन्दुओं पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ क्षेत्र भ्रमण, कितने मतदान केंद्र , मतदान केंद्रों का लोकेशन , मतदान केंद्र तक जाने के लिए रास्ते की स्थिति के बारे में कई जानकारी ली। डीएम ने चेक किया कि उक्त बिन्दुओं पर कार्य किया गया है कि नहीं। डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण मतदान केन्द्र के रास्ते पर कहीं-कहीं जल जमाव की स्थिति बनी होगी तो उसे ठीक करें। महादलित...