मोतिहारी, नवम्बर 5 -- मोतिहारी। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों काे द्वितीय व्यय लेखा-जांच कार्य बुधवार को हुआ। चिरैया विधानसभा से एक व मोतिहारी विधानसभा से दो प्रत्याशी जांच के दौरान अनुपस्थित पाए गए। उन्हें नोटिस दी गई। यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर उनका स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया जाता, तो संबंधित प्रत्याशियों के वाहन उपयोग की अनुमति रद्द किए जाने के साथ-साथ अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी। व्यय प्रेक्षकों की उपस्तिथि तीन स्थलों पर हुई लेखा-जांच विधानसभा क्षेत्र रक्सौल, नरकटिया, सुगौली, केसरिया, गोविन्दगंज व हरसिद्धि के अभ्यर्थियों की लेखा-जांच राधाकृष्ण हॉल में व्यय प्रेक्षक की देखरेख में की गई। कल्याणपुर, मधुबन व पिपरा विधानसभा क्षेत्रों की जांच एसडीओ कार्यालय चकिया के सभागार में व्यय प्रेक्षक की...