मोतिहारी, जनवरी 14 -- चिरैया। थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव में बुधवार को मील चलाते समय पट्टा में फंसने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक धर्मेंद्र सिंह (42) ग्रामवासी विनोद सिंह का पुत्र है। घटना के समय वह मील चला रहा था। इसी क्रम में उसका जैकेट मील के पट्टा में फंस गया। इसके कारण उसका हाथ कई टुकड़ों में कट गया। मील में उपस्थित लोग कुछ समझ पाते तब तक वह बुरी तरह घायल हो चुका था। जिसके कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई है। मौत के बाद वहां आए ग्राहक भाग खड़े हुए। उसके बाद परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। युवक ही अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। वह मील चला कर परिवार का परवरिश करता था। उसकी मौत से परिवार के ...