मोतिहारी, फरवरी 21 -- चिरैया, निज संवाददाता निपुण बिहार मिशन के तहत प्रखंड के जगन्नाथ साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरैया के प्रांगण में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय टीएमएल मेला 2.0 का आयोजन किया गया। मेला आदर्श मध्य विद्यालय चिरैया के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मेला में प्रखंड के सभी 23 कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर स्तर पर आयोजित टीएमएल मेला 2.0 में चयनित प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। मेला में शिक्षक प्रतिभागियों ने टीचिंग लर्निंग मटेरियल यथा किताबें, चार्ट, वीडियो, मॉडल, फ़्लैशकार्ड, गेम, कार्य पुस्तिकाएं, डिजिटल सामग्री, व्यावहारिक किट का इस्तेमाल कर छात्रों को सीखने व विषयों को बेहतर तरीके से समझ पाने वाले टीएलएम का प्रदर्शन किया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरोज कुमार सिंह ने टीएलएम प्रदर्शनी का जाएजा...