मोतिहारी, दिसम्बर 1 -- चिरैया, निसं । थाना क्षेत्र के अकौना गांव में रविवार की देर रात अचानक आग लगने से तीन मवेशी सहित एक आवासीय मकान जलकर रख हो गया है। आग लगने से करीब दो लाख रुपये से ज्यादा की सम्पत्ति जल गई है। मामले को लेकर अग्नि पीड़ित यादोलाल सहनी ने थाना व अंचल को सूचना दे दिया है। आग इतना भयंकर था कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे अग्निशामक दमकल ने आग पर काबू पाया। तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था। इधर सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी प्रेम कुमार घटनास्थल पर पहुंच स्थिति की जायजा लेने में जुटे हुए हैं। आग से दो बकरी,एक भैंस व नगद बीस हाजार रूपये, कपड़ा,बर्तन, अनाज, फर्नीचर व आभूषण सहित अन्य समान जल गया है। चिरैया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अच्छेलाल यादव ने अग्नि पीड़ित से मुलाकात कर अंचल प्रशासन से राहत मुहैया कराने की मांग किया...