मोतिहारी, अगस्त 4 -- चिरैया, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के भदहर गांव में घास काटने गई एक महिला की मौत बिजली के करंट लगने से हो गई है। घटना रविवार को घटी है। मृतका की पहचान ग्रामवासी रामलाल राय की पत्नी कांति देवी (58) के रूप में हुई है। घटना के समय वह सरेह से मवेशियों के लिए घास काट कर अपने घर लौट रही थी। इसी क्रम में वह बिजली के तार की चपेट में आ गयी। जिसके कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के समय झमाझम बारिश हो रही थी। जिसके कारण लोग अपने घरों में दुबके हुए थे। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है। घटना में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...