मोतिहारी, जून 2 -- चिरैया, निज संवाददाता विभागीय लापरवाही और प्रभारी चिकत्सिा पदाधिकारी की न्क्रिरियता के कारण चिरैया प्रखण्ड के हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर में हमेशा ताला लटका हुआ रहता है। जिसके कारण सरकार के इस व्यवस्था का लाभ आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है। प्रखण्ड में कुल 23 हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर स्थापित है। जिसमें बैद्यनाथपुर, मधुबनी,अम्बरिया, हरिहरा,शिकारगंज और चमही में सरकारी भवन हैं। बाकी 17 केन्द्रों को आंगनबाड़ी से जोड़ दिया गया है। जहां डॉक्टर अथवा ए एन एम कभी जाते ही नहीं है। वही सरकारी भवन वाले केंद्रों पर हमेशा ताला लगा हुआ रहता है। केन्द्र के बाहर और भीतर उगे घास व झंखाड़ इसके पुख्ता प्रमाण है। समाजसेवी विजय यादव ने बताया कि स्थापना काल से ही बैद्यनाथपुर सेन्टर बन्द पड़ा है। इन केन्द्रों पर तैनात डॉक्टर रिमोट से ही इसका संचालन...