मोतिहारी, अगस्त 17 -- चिरैया। थाना क्षेत्र के गमहरिया गांव में अरुणा नदी में डूबने से एक दस वर्षीया बच्ची की मौत हो गई है। मृतका रामप्रीत प्रसाद यादव की पुत्री अंतिमा कुमारी थी। घटना की खबर मिलते ही पुलिस की डायल 112 टीम ने शव को बरामद कर चिरैया पुलिस को सौंप दिया है। जिसे आवश्यक प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के समय वह अपने गोवास के समीप बहने वाली नदी के किनारे खेल रही थी। इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई। काफी देर तक घर आंगन में दिखाई नहीं देने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। तब उसका शव नदी में उपलता हुआ मिला। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों द्वारा आवेदन दे...