जामताड़ा, दिसम्बर 18 -- चिरेका व आईसीआईसीआई बैंक के बीच एमओयू मिहिजाम, प्रतिनिधि। चिरेका के कर्मचारियों को बेहतर वित्तीय समाधान उपलब्ध कराने के लिए चिरेका और आईसीआईसीआई बैंक के साथ गुरुवार को एक समझौता ज्ञापन पर संयुक्त हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता ज्ञापन चिरेका प्रशासनिक कार्यालय में चिरेका के प्रधान वित्तीय सलाहकार के के गोयल, मुख्य कार्मिक अधिकारी रंजन मोहंती, लेखा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और आईसीआईसीआई बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर के के गोयल ने बताया कि चिरेका महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता और आईसीआईसीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख के प्रयासों एवं सहयोग का विशेष रूप से चर्चा की। जिनके अभिनव प्रयासों के कारण ही यह संभव हो पाया। उन्होंने आगे कहा कि यह साझा समझौता सीएलडब्ल्यू के कर्मचारियों को आईसीआईसीआई बै...