जामताड़ा, नवम्बर 21 -- मिहिजाम, प्रतिनिधि चिरेका प्रशासन के अधीन चल रहे लगभग 750 करोड़ रुपए के निर्माण और विकास कार्यों में गंभीर लापरवाही और सुरक्षा नियमों की अनदेखी का आरोप सामने आया है। कई परियोजनाओं में संवेदक द्वारा रेलवे के अनिवार्य सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किए जाने की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। स्थानीय मजदूरों और कर्मचारियों का कहना है कि शहर के कई निर्माण स्थलों पर न तो सुरक्षा बोर्ड, न मार्किंग, न बैरिकेडिंग और न ही चेतावनी संकेत लगाए गए हैं, जबकि रेलवे के सुरक्षा नियमों में यह सभी चीजें अनिवार्य है। पीपीई किट बिना कराई जा रही मजदूरी: आरोप है कि संबंधित संवेदक के द्वारा मजदूरों को सुरक्षा जूते, मास्क, हेलमेट, रिफ्लेक्टिव जैकेट जैसी जरूरी पीपीई किट भी उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। हाल ही में एक मजदूर का पैर सड़क निर्माण में उपयोग ह...