जामताड़ा, नवम्बर 8 -- चिरेका में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर स्मरण उत्सव मनाया मिहिजाम, प्रतिनिधि। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना में शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 स्वर्णिम वर्ष पूरे होने पर स्मरण उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में महाप्रबंधक के नेतृत्व में वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत का सामूहिक रूप से गौरवगान किया गया। वहीं नई-दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से लाइव प्रसारण से जुड़कर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया।इस मौके पर उपस्थित चिरेका सांस्कृतिक संगठन के सदस्यों ने भी राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन का सीध...