जामताड़ा, सितम्बर 13 -- मिहिजाम। चिरेका के स्टोर डिपार्टमेंट द्वारा चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में शुक्रवार को दो दिवसीय विक्रेता विकास की बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चिरेका महाप्रबंधक विजय कुमार ने दीप जलाकर इस मीट का उदघाटन किया। वेंडरों को संबोधित करते हुए विजय कुमार ने कहा कि हम दोनों एक ही गाड़ी के दो पहिए हैं। इस कार्यक्रम में निः संकोच खुलकर भागीदारी निभाएं। संस्थान के प्रगति के लिए आपका पारदर्शी सहयोग बहुत जरूरी है। यह प्रयास किया जाए कि कार्यों को सिंपलीफाईड़ तरीके से किया जाए। अगर आप सभी हमारे साथ जुड़ते हैं तो भारतीय रेल में हजार लोको की मांग है आप उनके लिए भी सोर्स बन सकते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि हम सब मिलकर आने वाले कोई भी समस्या का हल निकाल सकते है। उन्होंने सभी वेंडरों से आग्रह किया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में प्राप...