जामताड़ा, अगस्त 29 -- मिहिजाम। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर रेलनगरी चित्तरंजन में चिरेका, खेलकूद संगठन द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आर्चरी अकादमी मैदान में मुख्य अतिथि चिरेका महाप्रबंधक विजय कुमार और चिरेका खेल कूद संगठन की अध्यक्षा किरण बधान ने स्पोर्ट्स फ्लैग फहराकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर चिरेका महाप्रबंधक ने कहा कि आप अपनी खेल प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए चिरेका और देश का नाम रौशन करें। शुक्रवार को प्रथम दिन महिला -पुरुष वर्ग में तीरंदाजी के अलावा बैडमिंटन, बिलियर्ड्स, चेस, टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस अवसर पर चिरेका खेलकूद संगठन के महासचिव सह सीएमएम/टीएम रविंद्र प्रसाद सहित वरीय अधिकारी तथा खेलकूद संगठन के सदस्य मौजूद थे। 29 से 31 ...