जामताड़ा, जुलाई 10 -- चिरेका प्रशासन व सीआरएमसी के विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा मिहिजाम, प्रतिनिधि। चिरेका के प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में बुधवार को चिरेका प्रशासन और चिरेका से संबद्ध यूनियन सीआरएमसी के बीच स्थायी वार्ता संस्थान की पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक में चिरेका महाप्रबंधक विजय कुमार सहित प्रमुख विभागाध्यक्ष के लोग शामिल हुए। मुख्य कार्मिक अधिकारी रंजन मोहंती ने कहा कि स्थायी वार्ता संस्थान एक उत्कृष्ट मंच है, जिसके माध्यम से कर्मचारियों की समस्याओं और मुद्दों का सामूहिक रूप से समाधान संभव है। इस दौरान चिरेका महाप्रबंधक ने भी संबोधन किया। बैठक में सभी विभागों से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सीएलडब्ल्यू के प्रमुख वरिष्ठ अधिकारियों और सीआरएमसी के प्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। यह उल्लेखनीय ह...