जामताड़ा, मई 12 -- चिरेका प्रमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन का 44वां वार्षिक अधिवेशन संपन्न मिहिजाम, प्रतिनिधि। चिरेका प्रमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन का 44वां वार्षिक अधिवेशन रविवार को चित्तरंजन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर पार्थ बोस को सचिव और इंदु यादव को अध्यक्ष चुना गया। अधिवेशन में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष और चिरेका के सीपीओ मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अधिवेशन में एसोसिएशन के सदस्यों को संबोधित करते हुए निवर्तमान पदाधिकारियों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान की गई उपलब्धियों और चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अथक प्रयासों से उत्पादन लक्ष्य हासिल किया गया है और सीएलडब्ल्यू ने रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित उत्पादन लक्ष्य को पार कर लिया है। आईआरआईएस प्रमाणन और डब्ल्यूएपी-5 लोको को अमृत भारत एक्सप्रेस में परिवर्तित करना भी महत्वपूर्ण...