जामताड़ा, मई 14 -- तारणहार की बांट जोहता खैरबनी पुतुलबोना ग्रामीण सड़क कुंडहित, प्रतिनिधि। प्रखंड के खैरबनी मोड़ से पुतुलबोना तक की ग्रामीण कच्ची सड़क जर्जर हो चुकी है। सड़क और इसका उपयोग करने वाले राहगीर ग्रामीण फिलहाल किसी तारणहार की बांट जोह रहे हैं। ताकि उनकी सड़क की हालत बेहतर हो पाए और उनका आवागमन सहज सुलभ हो। ये सड़क खैरबनी गांव से घीढाला, बाबनबांधी होते हुए पुतुलबोना तक जाती है। इस सड़क की लंबाई लगभग 05 किलोमीटर है। इसमें खैरबनी सहित तमाम गांवों के लोगों को पूर्व में मुर्गाबनी राजनगर मुख्य सड़क एवं खाजूरी तथा दक्षिण में पंचायत मुख्यालय गायपाथर जाने में काफी परेशानी होती है। प्रभावित गांवों के बच्चों को पढ़ने के लिए, गड्ढे एवं बड़े-बड़े पत्थरों से भरी सड़क पर साइकिल से खाजूरी उच्च विद्यालय जाना पड़ता है। सड़क पर आए दिन छोटी-मोटी घटन...