जामताड़ा, दिसम्बर 30 -- चिरेका के जयंत सिन्हा बने दिसंबर 2025 के मैन ऑफ द मंथ, महाप्रबंधक ने किया सम्मानित मिहिजाम,प्रतिनिधि। चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) में कार्यरत स्टोर विभाग के अधीक्षक जयंत सिन्हा को उनके उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन और समर्पित सेवा के लिए दिसंबर माह 2025 का मैन ऑफ द मंथ अवार्ड प्रदान किया गया। मंगलवार को चिरेका के प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने जयंत सिन्हा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जयंत सिन्हा ने अपने कर्तव्य निर्वहन से असाधारण उदाहरण प्रस्तुत किया है। अन्य रेलवे से सीएलडब्ल्यू में स्थानांतरित भंडार अधिकारियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के लिए वाहन अनुबंधों की कुशल, पारदर्श...