जामताड़ा, दिसम्बर 9 -- चिरेका के चार कर्मियों को मिला मैन ऑफ द मंथ अवार्ड मिहिजाम,प्रतिनिधि। चिरेका में सेवारत सिविल इंजीनियरिंग विभाग के चार कर्मियों को नवंबर माह के लिए मैन ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसमें रघु कुमार, तकनीशियन-I रविन्द्र कुमार सिंह, कुणाल कुमार सिंह तकनीशियन-II कुणाल कुमार और यांत्रिक विभाग के अमित कुमार गुप्ता शामिल है। प्रशासनिक भवन स्थित बैठक सभागार में चिरेका महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने यह पुरस्कार इनके असाधारण प्रदर्शन और समर्पित योगदान के लिए प्रदान किया। महाप्रबंधक ने इन सभी प्रतिभाशाली कर्मचारियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रघु कुमार जो वर्तमान में ऑफिसर्स कॉलोनी के क्षेत्रीय वरिष्ठ अनुभाग अभियंता के रूप में कार्यरत हैं। इस माह के दौरान, ऑफिसर्स कॉलोनी क्षेत्र में आवंटित नए आवासो...