जामताड़ा, नवम्बर 18 -- चिरेका कर्मी को मिला मैन ऑफ द मंथ अवार्ड मिहिजाम, प्रतिनिधि। इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के इलेक्ट्रिक लोको शॉप-19 के केबल लेइंग-I सेक्शन में टेक्नीशियन बिनय चंद्र पाल को अक्टूबर महीने के लिए मैन ऑफ द मंथ अवॉर्ड दिया गया है। यह अवॉर्ड उनके शानदार प्रदर्शन, समर्पण और बेहतर योगदान के लिए दिया गया है। चिरेका महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने मंगलवार को उक्त चिरेका कर्मी को पुरस्कृत किया और बधाई दी। बिनय चंद्र पाल ने अपने नए आइडिया से वर्कफ़्लो में काफ़ी सुधार किया है, जिससे केबल लेइंग सेक्शन से मोटर वाली बोगी पर लोको व्हीलिंग के लिए 04 वर्किंग डेज के बदले 03 वर्किंग डेज में क्लियरेंस दे पाना संभव हो पाया है। वे जॉब कार्ड प्रबंधन में सुपरवाइजर्स को सक्रिय रूप से सहायता करते हैं और सेक्शन में नए स्टाफ को लगातार गाइडेंस देते हैं...