जामताड़ा, नवम्बर 12 -- मिहिजाम,प्रतिनिधि। भारतीय रेल की अग्रणी रेल इंजन इत्पादन इकाई चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना में सेवारत कर्मचारी धर्मेंद्र सिंह ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 में बेहतर प्रदर्शन करते हुए दो अलग-अलग प्रतिस्पर्धा में तृतीय स्थान प्राप्त कर चिरेका का मान बढ़ाया है। चेन्नई तमिलनाडु में मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 5 से 9 नवंबर तक यह चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें चिरेका कर्मी धर्मेंद्र सिंह ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मास्टर्स एथलीट्स पुरुष 50 से अधिक आयु ग्रुप में हैमर थ्रो तथा डिस्कस थ्रो दोनों में अलग-अलग तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके इस उपलब्धि पर आयोजन समिति के द्वारा समारोह पूर्वक इन्हें प्रशस्ति पत्र और सम्मान प्रदान किया गया है। उनके इस गौरवशाली उपलब्धि पर चिरेका परिवार में हर्ष का माहौल ...