जामताड़ा, अक्टूबर 9 -- चिरूडीह में निर्माणाधीन जल मीनार का अधिकारियों ने किया निरीक्षण नारायणपुर, प्रतिनिधि। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,जामताड़ा के कार्यपालक अभियंता अनूप कुमार महतो एवं सहायक अभियंता अशोक पासवान ने बुधवार को संयुक्त रूप से नारायणपुर प्रखंड के पोस्ता पंचायत अंतर्गत चिरूडीह गांव में बन रहे निर्माणाधीन जल मीनार का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच की। इसके पश्चात कार्य स्थल पर मौजूद कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य को निर्धारित मानकों के अनुरूप पूर्ण करने पर जोर दिया। मौके पर कनीय अभियंता संतोष कुमार महतो, प्रखंड वॉश समन्वयक लाल मोहम्मद समेत अन्य उपस्थित थे। फोटो नारायणपुर 01: बुधवार को चिरूडीह गांव में बन रहे नि...