जमशेदपुर, जुलाई 7 -- पटमदा: बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत चिरूडीह-माधवपुर सड़क की बदहाली के कारण वाहनों का आवागमन लगभग बंद सा हो गया है। साढ़े 7 किमी इस पथ पर करीब ढाई किमी पीसीसी ढलाई है जो ठीक है। लेकिन करीब 5 किमी पर पूर्व में किए गए कालीकरण सड़क से पिच के उखड़ने एवं बड़े-बड़े गड्ढे बनने के कारण बरसात का पानी जमा हो गया है और उस पर सफर करना खतरनाक हो गया है। स्थानीय लोग रास्ता बदलकर आवागमन कर रहे हैं। खासकर चार पहिया वाहनों के लिए यह रास्ता बिल्कुल भी चलने लायक नहीं रहा। ग्रामीणों का कहना है इस सड़क के पुनर्निर्माण हेतु स्थानीय सांसद व विधायक से कई बार मांग की गई है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...