पलामू, मार्च 20 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। अनुमंडल के चिरु पंचायत के फार्म मैदान में नौ कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ के कलश यात्रा में विशेष रूप से शामिल होकर पर्यावरणविद डॉ कौशल किशोर जायसवाल ने प्रकृति की रक्षा में यज्ञ के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही धार्मिक आयोजनों को पारंपरिक रूप से पूर्ण कर प्रकृति की रक्षा करने का आह़वान किया। उन्होंने कहा कि वह अपनी पोती आद्रिका जायसवाल का जन्मदिन भी पौधारोपण कर ही मनाया। सभी लोगों को अपने विशेष अवसर पर पौधारोपण करना चाहिए। इससे प्रकृति अनुकूल बनेगा जिसका लाभ सभी जीवों को प्राप्त होगा। कलश यात्रा के दौरान उन्होंने थाईलैंड प्रजाति के बारहमासी आम और कटहल का पौधा वितरण व कन्या पूजन कर किया। कलश यात्रा में शामिल प्रमुख लोगों में हरिद्वार से आए आचार्यों ने भी प्रकृति को अनुकूल बनाने का संदेश दिया। ...