लोहरदगा, अगस्त 18 -- कुडू , प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखंड के चीरी आजाद बस्ती में आगामी 19 और 20 अगस्त को चेहल्लुम के मौके पर खेल नुमाइश सह मेला प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। जिसकी सफलता के लिए कमेटी ने तैयारियां तेज कर दी है। इस आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संरक्षक सह कुड़ू प्रखंड के उप प्रमुख ऐनुल अंसारी ने बताया कि आगामी 19 अगस्त को दोपहर दो बजे मेला का उद्घाटन किया जाएगा। 20 अगस्त को दोपहर दो बजे से खेल नुमाइश प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए दो सौ सदस्य बनकर सभी को अपनी-अपनी जिम्मेवारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि आजाद बस्ती चीरी में लगने वाले मेला में झूला, ब्रेक डांस, ड्रैगन, मंकी मैंस और अनेकों प्रकार के मनोरंजन की चीजें की व्यव...