जहानाबाद, जून 29 -- घोसी, निज़ संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के चिरी गांव में रविवार के दोपहर कच्ची दीवाल से दब कर एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक की पहचान बालचंद मांझी उम्र 50 वर्ष के रूप में की गई है। इस सिलसिले में परिजनों का बताना है कि वर्षा के दौरान वह अपने झोपड़ी नुमा घर में लेटा था। तभी बारिश के दौरान मिट्टी का दिवाल भरभराकर गिर गया और बालचंद मांझी मिट्टी के ढेर में दब गए। हालांकि सूचना पाकर ग्रामीणों के द्वारा बचाव को लेकर मिट्टी हटाया गया तब तक बालचंद मांझी की मौत हो गई थी। बालचंद मांझी की मौत की खबर पाकर घोसी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को लेकर सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया। दुर्घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...