चक्रधरपुर, अगस्त 12 -- चिरिया। मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा जंगल के बीहड़ उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सलाई में सोमवार को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा फाइलेरिया की दवा खिलाई गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राज कुमार लोहार की उपस्थिति में सहिया बलेमा चेरवा और सरोती चांपिया द्वारा बच्चों को फाइलेरिया की खुराक खिलाई गई और उन्हें फलेरिया के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान संयोजिका मरियम चांपिया, रसोइया सरोती टोपनो के साथ विद्यालय के चालीस बच्चों ने दवा खाई। बता दें कि सरकार द्वारा फलेरिया को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, इससे लोगों के घर-घर व स्कूल जाकर बच्चों को दवा खिलायी जा रही है, ताकि उन्हें फाइलेरिया होने से रोका जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...